Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर खता है मेरी, तो बताओ मुझे। यूं ना चुप रह कर। स

अगर खता है मेरी,
तो बताओ मुझे।
यूं ना चुप रह कर।
सताओ मुझे।
लिखना है तो मेरा नाम,
दिल पर लिखो।
यूं ना लिख कर रेत पर,
हर रोज़ मिटाओ मुझे।
मै मोम हूं ।
पिंघलना मेरी फितरत है।
इस का मतलब ये तो नही ।
तुम शमा बन के,
 हर दिन जलाओ मुझे।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #खता