Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूरा ख्याल रख्या हूँ इस बात का कि नज़र कहीं मेरी

 पूरा ख्याल रख्या हूँ  इस बात का कि  नज़र
कहीं मेरी भटक न जाए
मंज़िल की तरफ  जाने वाला  मील  का
पथर  कहीं पीछे न छूट जाए

मुझे डर है कि कहीं मै  यादो की अँधेरी  गलियों
मे भटक न जाऊ
ये भी डर है कि कहीं  उजली  सड़को पर 
ये यादो की. पोटली खुल कऱ कहीं
बिखर न जाए

©Parasram Arora
  यादो की पोटली

यादो की पोटली #कविता

87 Views