आसान नहीं होता.... आसान नहीं होता... हर वक्त...ख़ुद ही खुद को सम्हाल पाना... कभी -कभी...किसी सहारे की ज़रूरत भी पड़ जाती है... आसान नहीं होता .... हर बार अपने सपने का...मज़ाक बनते हुए देख पाना... कभी -कभी....अपने सपने का मज़ाक बनाने वालों को... अपने रास्ते से...सरकाना (side करना)भी पड़ जाता है... आसान नहीं होता ..... हर बार मुस्कुराते ही रहना....कभी -कभी मन हल्का करने के लिए.... जब कोई ना देखे...तब ज़ोर लगाकर रोना भी पड़ जाता है... आसान नहीं होता... हर बार ख़ुद को स्वीकार लेना... कभी -कभी ख़ुद से नफ़रत भी करना पड़ जाता है... आसान नहीं होता....किसी भी चांद को यूं ही पा लेना.... चांद तक पहुंचने के लिए....ख़ुद को किसी भी तरह निरंतर.... आगे बढ़ाना पड़ता है......निरंतर आगे बढ़ना पड़ता है... .... ©purvarth #आसाननहीं