Nojoto: Largest Storytelling Platform

न आसमानी चाँद-तारे, न ज़मीनी पुष्प, क़दमों में बि

न आसमानी चाँद-तारे,  न ज़मीनी पुष्प, क़दमों में बिछाना,
देना नहीं है तुम्हें हिसाब कोई, न कोई दर्द, दिल में दबाना।

जितना भी दिया है ख़ुशी से, उतना ही रख लिया  ख़ुशी से,
न रखना कश्मकश कोई, न कोई सवाल यूँ मन में छुपाना।

ज़िन्दगी तुम्हारी, मर्ज़ी तुम्हारी, फ़ासलों के हैं फ़ैसले तुम्हारे,
यूँ ही न बढ़ाना बोझ, न ख़ुद से जवाब  ख़ामोशी में बनाना।

ऐसी छोटी-छोटी सी बात-मुलाक़ात से बहल जाता है मन, 
न दिल से लगाना बात कोई, न ख़ुशी को  फ़िक्र में गलाना।

कैसे भी हों हालात 'धुन'  हर हाल में रिश्ते हमने निभाये हैं,
न किसी से कुछ माँगना, न ही किसी को बेकार में सताना।  Rest Zone आज का शब्द- 'पुष्प'

#rzmph #rzmph156 #पुष्प #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi
न आसमानी चाँद-तारे,  न ज़मीनी पुष्प, क़दमों में बिछाना,
देना नहीं है तुम्हें हिसाब कोई, न कोई दर्द, दिल में दबाना।

जितना भी दिया है ख़ुशी से, उतना ही रख लिया  ख़ुशी से,
न रखना कश्मकश कोई, न कोई सवाल यूँ मन में छुपाना।

ज़िन्दगी तुम्हारी, मर्ज़ी तुम्हारी, फ़ासलों के हैं फ़ैसले तुम्हारे,
यूँ ही न बढ़ाना बोझ, न ख़ुद से जवाब  ख़ामोशी में बनाना।

ऐसी छोटी-छोटी सी बात-मुलाक़ात से बहल जाता है मन, 
न दिल से लगाना बात कोई, न ख़ुशी को  फ़िक्र में गलाना।

कैसे भी हों हालात 'धुन'  हर हाल में रिश्ते हमने निभाये हैं,
न किसी से कुछ माँगना, न ही किसी को बेकार में सताना।  Rest Zone आज का शब्द- 'पुष्प'

#rzmph #rzmph156 #पुष्प #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi