Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैने गुजारी हे राते अक्सर बिस्तर मे रोते हुए देखा

मैने गुजारी हे राते अक्सर बिस्तर मे रोते हुए 
देखा हे खुदको उसके लिए पागल होते हुए
हर रोज टूटती रही बिखरती रही 
पागलों की तरह खुद को कोस्ती रही 
मुझे लगता था गलत हे फैसला मेरा
उससे दूर होकर सुकून से जी नहीं पाएगी
कही ना कही सच हि था फैसला मेरा 
अब ना चैन से जी पा रही हु ना मर रही हु 
अकेली मे पहले भी थी अकेली मे आज भी हु 
जिसने देखे नहीं मेरे ये सब ढंग 
वो कह  रहे दुनिया को उसे कोई फर्क नहीं पडता 
खुश हे वो दूर होकर भी मैने देखा हे उसका  हसता चेहरा
इन्हे कैसे बताए क्यू बताए हम अपने दिल का हाल 
क्यू दिखाए अपना उदासी से भरा दिल 
नहीं दिखाएंगे हम किसीको अपनी खामोशी
जो कभी मेरा था जिसके लिए हम अजीज थे 
उसने हि दफ़न कर दिया हमारे प्यार को 
तो क्या रखे हम जमाने से उम्मीद 
जमाना तो हमे उनकी कहने पर बेवफा मानता हे 
ओर हमने अपनी बात जमाने को बताना सही नही समझा

©Shailee Rodrigues
  #Nojoto #nojotoquote #sadShayari #sadquotes #tutadil #Tutiummiden #bevfai