Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे याद है तेरी वो शर्माती पलके । मुझे देख के जो

मुझे याद है तेरी वो शर्माती पलके ।
मुझे देख के जो मुस्कुराती पलकें ।
चेहरा तो चुप रहता था मगर
 कुछ ना कुछ कह जाती पलकें ।
मुझे याद है ,,,,,
पलकों का घाव कुछ गहरा लगे  ।


शर्म हया का चेहरें पे पहरा लगे।
उस चेहरे में कुछ धमकाती पलकें।
मुझे याद है ,,,,  
टुकड़े-टुकड़े मेरा बदन हुआ ।
जब बिछड़ने का वक्त हुआ।
उस पे डरी सहमी सी छुपती छुपाती पलकें।
मुझे याद है तेरी शर्माती पलकें ।
मुझे देख के  जो मुस्कुराती पलकें।
चेहरा तो चुप रहता था मगर
 कुछ ना कुछ कह जाती पलकें।

©Adv..A.S Koura #palke 

#Eyes
मुझे याद है तेरी वो शर्माती पलके ।
मुझे देख के जो मुस्कुराती पलकें ।
चेहरा तो चुप रहता था मगर
 कुछ ना कुछ कह जाती पलकें ।
मुझे याद है ,,,,,
पलकों का घाव कुछ गहरा लगे  ।


शर्म हया का चेहरें पे पहरा लगे।
उस चेहरे में कुछ धमकाती पलकें।
मुझे याद है ,,,,  
टुकड़े-टुकड़े मेरा बदन हुआ ।
जब बिछड़ने का वक्त हुआ।
उस पे डरी सहमी सी छुपती छुपाती पलकें।
मुझे याद है तेरी शर्माती पलकें ।
मुझे देख के  जो मुस्कुराती पलकें।
चेहरा तो चुप रहता था मगर
 कुछ ना कुछ कह जाती पलकें।

©Adv..A.S Koura #palke 

#Eyes