कुछ तो आसरा हो कि जी सकें जी भर ऐसे हालात में जीने

कुछ तो आसरा हो कि जी सकें जी भर
ऐसे हालात में जीने को ज़िन्दगी तो नहीं कहते
दुखों कि दुनिया से कोई अज़नबी तो नहीं हूँ मैं
तमाम उम्र ही रोने को ज़िन्दगी तो नहीं कहते #आसरा
कुछ तो आसरा हो कि जी सकें जी भर
ऐसे हालात में जीने को ज़िन्दगी तो नहीं कहते
दुखों कि दुनिया से कोई अज़नबी तो नहीं हूँ मैं
तमाम उम्र ही रोने को ज़िन्दगी तो नहीं कहते #आसरा
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator
कुछ तो आसरा हो कि जी सकें जी भर
ऐसे हालात में जीने को ज़िन्दगी तो नहीं कहते
दुखों कि दुनिया से कोई अज़नबी तो नहीं हूँ मैं
तमाम उम्र ही रोने को ज़िन्दगी तो नहीं कहते #आसरा
कुछ तो आसरा हो कि जी सकें जी भर
ऐसे हालात में जीने को ज़िन्दगी तो नहीं कहते
दुखों कि दुनिया से कोई अज़नबी तो नहीं हूँ मैं
तमाम उम्र ही रोने को ज़िन्दगी तो नहीं कहते #आसरा
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator
और एक बेहद मासूम बेजुबान नन्हा सा पिल्ला दुबक गया उस टूटे-फटे एक रिटायर हैलमेट में जिसे कुछ दिन पहले ही मैंने बेकार पडी वस्तुओ के सुपुर्द किया था।आज इस सर्द रात में वो आसरा था उस नन्ही जान का...!!!

"निराकृति"
३०/१/२०२३

©सुधा भारद्वाज
  #आसरा
play
White बीच मझधार में फसा पड़ा हु ज़िंदगी के,
किसी का आसरा भी नही ले सकता हु मै,
सब मेरे आसरे की तलाश में है...

©Raxx
  #sad_shayari आसरा
play
raxx3279834756823

Raxx

New Creator

#sad_shayari आसरा #विचार

171 Views

White आया था 
मेरी जिंदगी मे वो दिन भी 
ज़ब मै मझधार मे डूबने से न जाने कैसे बच गया था  जबकि उस तूफ़ान मे बचने क़ी कोई गुंजाईश भी नहीं थीं

लेकिन मै कितना खुदगर्ज़ और कर्तघ्न निकला कि 
 मै न अपनी किश्ती को न अपनी 
पतवार को धन्यद तक देना ही भूल    गया जिनके आसरे  से मै नया जीवन पा गया था

©Parasram Arora आसरा t
White आया था 
मेरी जिंदगी मे वो दिन भी 
ज़ब मै मझधार मे डूबने से न जाने कैसे बच गया था  जबकि उस तूफ़ान मे बचने क़ी कोई गुंजाईश भी नहीं थीं

लेकिन मै कितना खुदगर्ज़ और कर्तघ्न निकला कि 
 मै न अपनी किश्ती को न अपनी 
पतवार को धन्यद तक देना ही भूल    गया जिनके आसरे  से मै नया जीवन पा गया था

©Parasram Arora आसरा t
parasramarora4891

Parasram Arora

Bronze Star
New Creator
streak icon18