Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिलना था पहले मिल जाते अब क्यों मिले ज़ब मिलना ही

मिलना था पहले मिल जाते 
अब क्यों मिले ज़ब मिलना ही नहीं 
पता है चलोगे चार कदम 
फिर कहोगे अब सफऱ पूरा हुआ 
तुम उस रास्ते मै इस रास्ते 
क्या हो चंद पन्ने शेष रह जाते 
जिंदगी किताब मे सफ़ेद रह जाते 
चलो तू भी मेरी कहानी मे 
एक किरदार बन ही गयी 
तेरा हिस्सा बन गया थोड़े दिन 
तुझसे मै बावस्ता हो गया 
एक किस्सा मे मै हो गया 
और उस किस्से मे तू भी मेरा ही गया

©ranjit Kumar rathour तू मेरा हो गया
मिलना था पहले मिल जाते 
अब क्यों मिले ज़ब मिलना ही नहीं 
पता है चलोगे चार कदम 
फिर कहोगे अब सफऱ पूरा हुआ 
तुम उस रास्ते मै इस रास्ते 
क्या हो चंद पन्ने शेष रह जाते 
जिंदगी किताब मे सफ़ेद रह जाते 
चलो तू भी मेरी कहानी मे 
एक किरदार बन ही गयी 
तेरा हिस्सा बन गया थोड़े दिन 
तुझसे मै बावस्ता हो गया 
एक किस्सा मे मै हो गया 
और उस किस्से मे तू भी मेरा ही गया

©ranjit Kumar rathour तू मेरा हो गया