लाख तारीफ़ के लफ्ज होकर भी तेरी कभी तारीफ नहीं करता,, औरों की तरह, मैं सिर्फ तेरी खूबसूरती की ही बातें नहीं करता,, तेरी तस्वीर-ख्याल देखकर, लाख लफ्ज निकलते है तारीफ़ में,, किसी तारीफ में तेरी नादानी के अलावा कोई शब्द नहीं रखता,, कोई पूछे मुझसे,, तुझसे इश्क़ करने का एक बहाना भी अगर,, मैं उनसे मुस्कुराहटों से हुई मुहब्बत के अलावा कुछ नहीं कहता,, तुम पुछते हो जो रोज, मैं औरों की तरह तारीफ़ क्यूं नहीं करता,, क्योंकि तेरी मुस्कुराहटों के अलावा मैं कोई ख्वाहिश नहीं रखता,, लाख तारीफ़ के लफ्ज होकर भी तेरी कभी तारीफ नहीं करता,, क्योंकि तेरी मुस्कुराहटों के अलावा मैं कोई ख्वाहिश नहीं रखता,, #khwaish #tum #sathtumhara #onlyyou #love #loveyou