Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाखों माताओं की गोद सूनी हुई, सुहागिनों ने अपनी

लाखों माताओं की  गोद सूनी हुई, सुहागिनों ने  अपनी सिन्दूर गंवाई है,
गुलामी की  जंजीरें  तोड़ने को  हमनें, अपने सीने  पर  गोलियाँ खाई है।

लहू की नदियों से  हमनें हिन्दुस्तान की, पवित्र पावन भूमि को सींचा है,
तब जाकर हम  हिन्दुस्तानियों के किस्मत में, आज़ादी की मिट्टी आई है।

नहीं भूल सकते कभी भी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु सा रणधीरों को,
नहीं भूल सकते जालियांवाला बाग नरसंहार, अल्फ्रेड पार्क के वीरों को।

नहीं  भूल  सकते  हम  आजाद को, जिन्होंने  अपनी   ज़िंदगी  हारी थी, 
आज़ादी की  मिट्टी के  लिए, जिन्होंने  अंतिम  गोली  ख़ुद को  मारी थी। #Challangeno4 👇
Collabwith 
#the_speed_of_motivation 
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ..🍁🍁

👉collab करने से पहले नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌 पर जरूर पढ़ें  !

👉8 lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखे motivation लिए हुए होना चाहिए !
लाखों माताओं की  गोद सूनी हुई, सुहागिनों ने  अपनी सिन्दूर गंवाई है,
गुलामी की  जंजीरें  तोड़ने को  हमनें, अपने सीने  पर  गोलियाँ खाई है।

लहू की नदियों से  हमनें हिन्दुस्तान की, पवित्र पावन भूमि को सींचा है,
तब जाकर हम  हिन्दुस्तानियों के किस्मत में, आज़ादी की मिट्टी आई है।

नहीं भूल सकते कभी भी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु सा रणधीरों को,
नहीं भूल सकते जालियांवाला बाग नरसंहार, अल्फ्रेड पार्क के वीरों को।

नहीं  भूल  सकते  हम  आजाद को, जिन्होंने  अपनी   ज़िंदगी  हारी थी, 
आज़ादी की  मिट्टी के  लिए, जिन्होंने  अंतिम  गोली  ख़ुद को  मारी थी। #Challangeno4 👇
Collabwith 
#the_speed_of_motivation 
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ..🍁🍁

👉collab करने से पहले नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌 पर जरूर पढ़ें  !

👉8 lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखे motivation लिए हुए होना चाहिए !