White जिंदगी में वक्त वक्त पर हमे हमारी औकाद भी पता चलना जरूरी है । ये घटना right या wrong way मैं भी हो सकती हैं । एक तो तब जब हम बहुत घमंड से भर जाते है । और दूसरा उस वक्त जब हमारे लिए खुद को समझना अतियंत आवश्यक हो जाता है। की क्यों लोग आपको ही नीचा दिखाने मैं लगे होते है । इसका मतलब आप मै कुछ तो खाश बात है । जो किसी को हजम नही होती और यही नीचा दिखाने वाले कुछ लोग ही जाने अंजाने मैं आपको खुद को समझने के लिए मजबूर करते हैं। और खुद ही एक नया और शक्तिशाली प्रतिद्वंदी खड़ा कर लेते है । जरा सोच कर देखिए इंसान इतना मूर्ख होता है कि अपने नए शत्रु खुद ही बना लेता है । जब की कोई खाश जरूरत होती ही नही । ©Vs Nagerkoti #sad_dp रहस्य,,,, कभी कभार गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,