Nojoto: Largest Storytelling Platform

साहित्य My Heart नहीं कोशिश की हमने उनका जी दुख

साहित्य  
My Heart

नहीं कोशिश की हमने उनका जी दुखाने की,
हमने तो बस उनसे नज़दीकियों 
की वजह जानना चाहा था।
वो तो नाराज़ हो गए हमारी इस हरकत से,
अब कैसे खुश करें हम उन्हें किस तरह से।

बात क्या है कि वो चुप रहते हैं,
गौतम,क्यों वो इतने गुमशुम रहते हैं।
न बतलाते हैं कुछ,न पास आते हैं,
क्यों नज़रें मिलते ही,नज़रे चुराते हैं।

शायद वो शरमाते हैं,
या शायद सकुचाते हैं,
या बस यूँ ही हमें,सताते हैं।

©Advocate Gautam kejriwal
  #koshish