Nojoto: Largest Storytelling Platform

काले लिबास में गज़ब ढाती है मोहतरमा खुद की नजर ना

काले लिबास में गज़ब ढाती है मोहतरमा

खुद की नजर ना लग जाए नकाब ना उठाती है मोहतरमा

आंखे बयान करती है हाले दिल उनका 
इजहारे इश्क़ छुपाती है मोहतरमा

अरमान कायल है उनकी झील सी आंखों का 
वरना कहां कुछ बताती है मोहतरमा

ज़ुबान ख़ामोश रहती है उनकी 
निगाहों से दिल चीर जाती है मोहतरमा 

और सुना है दिवानी है वो भी एक मुद्दत से हमारी 
पर मजाल है जो एक नज़र मिलाती है मोहतरमा

कलम देखो मेरी लिख रही है फिर भी उसके बारे में
जो सरे बाज़ार हम पर इल्जाम लगाती है मोहतरमा

काले लिबास में गज़ब ढाती है मोहतरमा
                        🖤👈🅰️रमान
                        शायर हूं साहब बुरा क्या ही मान्ना

©arman
  #काले #मोहतरमा #Nojoto #nojoto2023 #SAD #म्यूजिकलवर #लव #Love