Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ग़ज़ल पास आना तो इक बहाना है मुझपे ऐहसा

White   ग़ज़ल 

पास आना तो इक बहाना है 
मुझपे ऐहसां उसे जताना है 

अब तो उसको मुझे जगाना है 
काम कुछ तो उसे बताना है 

तीर अपना उन्हें चलाना है 
देखिये किस तरफ निशाना है 

उनकी फितरत बदल नहीं सकती 
आग हर हाल में लगाना है 

हम सभी से हिसाब वो लेगा 
पास उसके सभी को जाना है 

और इसके सिवा वो करते क्या 
काम उनका हमें लड़ाना है 

वो हमेशा ही भूल जाते हैं 
काम उनको किसी के आना है 

कुछ पता ही नहीं उन्हें यारो 
आग कैसे उन्हें बुझाना है 

उनके बस में नहीं कभी "हरदीन"  
हक़ का रस्ता हमें बताना है 

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #गजल  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
White   ग़ज़ल 

पास आना तो इक बहाना है 
मुझपे ऐहसां उसे जताना है 

अब तो उसको मुझे जगाना है 
काम कुछ तो उसे बताना है 

तीर अपना उन्हें चलाना है 
देखिये किस तरफ निशाना है 

उनकी फितरत बदल नहीं सकती 
आग हर हाल में लगाना है 

हम सभी से हिसाब वो लेगा 
पास उसके सभी को जाना है 

और इसके सिवा वो करते क्या 
काम उनका हमें लड़ाना है 

वो हमेशा ही भूल जाते हैं 
काम उनको किसी के आना है 

कुछ पता ही नहीं उन्हें यारो 
आग कैसे उन्हें बुझाना है 

उनके बस में नहीं कभी "हरदीन"  
हक़ का रस्ता हमें बताना है 

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #गजल  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स