Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैंने कोशिश तो इस बार भी की, नज़रअंदाज़ करन

White 
मैंने कोशिश तो इस बार भी की,
नज़रअंदाज़ करने की...
पर दिल ने इस बार भी,
मुझे धोखा दे दिया।

सोचा था अब दर्द ना होगा,
ना यादों की परछाइयाँ होंगी,
पर हर मोड़ पर तेरा एहसास,
फिर से मेरा रास्ता रोक गया।

खुद को समझाया लाखों बार,
कि अब तेरा ख्याल ना आएगा,
पर दिल ने मेरी ना सुनी,
और फिर से तुझमें ही खो गया।

💔 - एक अनकही दास्तां

©Preeti Yadav #एकअनकहीदास्तां#kavita#love
White 
मैंने कोशिश तो इस बार भी की,
नज़रअंदाज़ करने की...
पर दिल ने इस बार भी,
मुझे धोखा दे दिया।

सोचा था अब दर्द ना होगा,
ना यादों की परछाइयाँ होंगी,
पर हर मोड़ पर तेरा एहसास,
फिर से मेरा रास्ता रोक गया।

खुद को समझाया लाखों बार,
कि अब तेरा ख्याल ना आएगा,
पर दिल ने मेरी ना सुनी,
और फिर से तुझमें ही खो गया।

💔 - एक अनकही दास्तां

©Preeti Yadav #एकअनकहीदास्तां#kavita#love
preetiyadav7035

Preeti Yadav

New Creator