White मैंने कोशिश तो इस बार भी की, नज़रअंदाज़ करने की... पर दिल ने इस बार भी, मुझे धोखा दे दिया। सोचा था अब दर्द ना होगा, ना यादों की परछाइयाँ होंगी, पर हर मोड़ पर तेरा एहसास, फिर से मेरा रास्ता रोक गया। खुद को समझाया लाखों बार, कि अब तेरा ख्याल ना आएगा, पर दिल ने मेरी ना सुनी, और फिर से तुझमें ही खो गया। 💔 - एक अनकही दास्तां ©Preeti Yadav #एकअनकहीदास्तां#kavita#love