तकलीफ़ों का क्या है, ये तो हमारे जीवन में हर पल, हर एक मोड़ पर एक साथी की तरह साथ चलेगा भी और साथ रहेगा भी लेक़िन अब ये हम पर निर्भर करता है कि इसे क़िस्मत का लिखा मानकर ख़ुद को इसके आगे समर्पित कर दें । या फ़िर इससे पीछा छुड़ाने के लिए ख़ुद के अस्तित्व को ही समाप्त कर दें । #ankit_srivastava_thoughts #yq_ankit_srivastava #pain #lifestory #inspiration . #yqhindi #yqdidi #midnightthoughts