Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत दे इतने जख्म ऐ जिंदगी इन्हें भरने वाला कोई नहीं

मत दे इतने जख्म ऐ जिंदगी
इन्हें भरने वाला कोई नहीं है
लेना है इम्तिहान तो अब ले ही ले तू
 इन खुली आँखों को,सुलाने वाला कोई नहीं है
रो रहा है दिल मेरा, आँख मेरी रोई नहीं है
कर रहम मुझ पर भी,
 मेरे दिल को समझने वाला कोई नहीं है
मत दे इतने जख्म ऐ जिंदगी

©Santosh Narwar Aligarh
  #Ae#Jindagi#nojoto