Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम राम है, प्रेम श्याम है। प्रेम जीवन अविराम है

प्रेम राम है, प्रेम श्याम है।
प्रेम जीवन अविराम है। दरअसल जब Your Quote के पावन पटल पर पहली बार 'प्रेम दर्शन है, प्रदर्शन नहीं' पड़ा था तब मैं सचमुच में दार्शनिक के विचारों का fan हो गया, दार्शनिक का fan तो कालांतर से ही हूँ❤️, और क्या ग़ज़ब संयोग है कि आज उन्हें Your Quote पर आए हुए पूरे एक साल हो चुके हैं। मेरी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आप लगातार ऐसे ही लिखते रहेंगे और अपनी लेखन शैली से लोगों के विचारों को नई दिशा देते रहेंगे। लेकिन दुःख इस बात का है किकिसी कारण से  मैं आपके विचार पढ़ नहीं पाता मेरे फ़ोन में कोई कमी होगी शायद🤔 । आपका लिखा हुआ जितना भी पढ़ा... और कई बार पढ़ा लेकिन आज तक उन भावनाओं की गहराईयों तक नहींपहुँच पाया क्योंकि वो भाव ही इतने गहरे हैं।

प्रेम को दर्शन के नज़रिए से देखना ही प्रेम के आध्यात्मिक पहलू की महत्ता को दर्शाता है। 

~गणेश पाण्डेय

#प्रेम_पर_चिंतन #collab #diary  #collabwithकोराकाग़ज़ 
#iflifewereaday #खोकरमालूमहुआ #atतुमवोरंगहो
प्रेम राम है, प्रेम श्याम है।
प्रेम जीवन अविराम है। दरअसल जब Your Quote के पावन पटल पर पहली बार 'प्रेम दर्शन है, प्रदर्शन नहीं' पड़ा था तब मैं सचमुच में दार्शनिक के विचारों का fan हो गया, दार्शनिक का fan तो कालांतर से ही हूँ❤️, और क्या ग़ज़ब संयोग है कि आज उन्हें Your Quote पर आए हुए पूरे एक साल हो चुके हैं। मेरी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आप लगातार ऐसे ही लिखते रहेंगे और अपनी लेखन शैली से लोगों के विचारों को नई दिशा देते रहेंगे। लेकिन दुःख इस बात का है किकिसी कारण से  मैं आपके विचार पढ़ नहीं पाता मेरे फ़ोन में कोई कमी होगी शायद🤔 । आपका लिखा हुआ जितना भी पढ़ा... और कई बार पढ़ा लेकिन आज तक उन भावनाओं की गहराईयों तक नहींपहुँच पाया क्योंकि वो भाव ही इतने गहरे हैं।

प्रेम को दर्शन के नज़रिए से देखना ही प्रेम के आध्यात्मिक पहलू की महत्ता को दर्शाता है। 

~गणेश पाण्डेय

#प्रेम_पर_चिंतन #collab #diary  #collabwithकोराकाग़ज़ 
#iflifewereaday #खोकरमालूमहुआ #atतुमवोरंगहो

दरअसल जब Your Quote के पावन पटल पर पहली बार 'प्रेम दर्शन है, प्रदर्शन नहीं' पड़ा था तब मैं सचमुच में दार्शनिक के विचारों का fan हो गया, दार्शनिक का fan तो कालांतर से ही हूँ❤️, और क्या ग़ज़ब संयोग है कि आज उन्हें Your Quote पर आए हुए पूरे एक साल हो चुके हैं। मेरी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आप लगातार ऐसे ही लिखते रहेंगे और अपनी लेखन शैली से लोगों के विचारों को नई दिशा देते रहेंगे। लेकिन दुःख इस बात का है किकिसी कारण से मैं आपके विचार पढ़ नहीं पाता मेरे फ़ोन में कोई कमी होगी शायद🤔 । आपका लिखा हुआ जितना भी पढ़ा... और कई बार पढ़ा लेकिन आज तक उन भावनाओं की गहराईयों तक नहींपहुँच पाया क्योंकि वो भाव ही इतने गहरे हैं। प्रेम को दर्शन के नज़रिए से देखना ही प्रेम के आध्यात्मिक पहलू की महत्ता को दर्शाता है। ~गणेश पाण्डेय #प्रेम_पर_चिंतन #Collab #diary #collabwithकोराकाग़ज़ #iflifewereaday #खोकरमालूमहुआ #ATतुमवोरंगहो