Nojoto: Largest Storytelling Platform

किट्टू की कलम से ✍️✍️ सूनो कुछ कहूं?? याद आती है

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सूनो कुछ कहूं??

याद आती है अक्सर वो बचपन की कहानियां,
उम्र का दौर क्या बदला खत्म हुई सब नादानियां,,

पापा की बिटिया कब बहू बन गई समझ ही नहीं आया ,
जिम्मेदारियों ने जब तराशा तो नायाब एक हीरा बन सामने आया ,,

जाने कब चली थी कागज़ की कश्तियां,
यादों ने जब झिंझोड़ा तो याद आई सारी मस्तियां ,,

कब तू से मैं का सफर तय किया पता ही न चला ,
पर बहुत हसीन थे वो पल जब दोस्तों का साथ रहा ,,

बिखरती चली गई यादों की तरह जिंदगानिया,
साथ रह गई कुछ मुस्कुराहट तो कुछ परियों की कहानियां,,

एक एक कर सब बिछड़ते गए ,
पर कितने मजबूत रहे हम फिर भी संवरते गए,,

कहावत बहुत पुरानी है नहीं अपनी भी जिंदगानी है ,
ना जाने अहम किस बात का है जब दुनिया आनी जानी है ,,

ना जाने कितने सफ़र तय कर लिए हैं बस एक सफ़र अभी बाकी है ,
रह जाएगी मेरी भी यादें उम्दा कहानी बनकर शायद मेरे मन की आस बाकी है,,

( सिर्फ वो पल ❤️❤️ )

## kittu 🔥
3/3/2024

©kirti tyagi
  #यादें
kantityagi8787

kirti tyagi

New Creator

यादें

90 Views