Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर कलम मेरे साथ ही रहती है जब साथ कोई नहीं होत

अक्सर कलम मेरे साथ ही रहती है 
जब साथ कोई नहीं होता 
सन्नाटे के अलावा
तब ये खामोशी है न जो ,
बहुत कुछ कहती है
कभी फिसलते रेत की 
तो कभी पत्थर सा सख्त ,
है बहुत सी कहानियां जो 
सवाल और जवाब बन कर 
मेरे बगल वाले कमरे में रहती है
वो कमरा ज्यादा बड़ा नहीं 
बस मेरे हृदय के अंदर बसी एक दुनिया है
जो कल्पनाओं से भरी है
फिर भी खड़ी है
✍️रिंकी
 #कहतेनहींबनता #yqquotes #yqdidi #yqbaba #yqhindi
अक्सर कलम मेरे साथ ही रहती है 
जब साथ कोई नहीं होता 
सन्नाटे के अलावा
तब ये खामोशी है न जो ,
बहुत कुछ कहती है
कभी फिसलते रेत की 
तो कभी पत्थर सा सख्त ,
है बहुत सी कहानियां जो 
सवाल और जवाब बन कर 
मेरे बगल वाले कमरे में रहती है
वो कमरा ज्यादा बड़ा नहीं 
बस मेरे हृदय के अंदर बसी एक दुनिया है
जो कल्पनाओं से भरी है
फिर भी खड़ी है
✍️रिंकी
 #कहतेनहींबनता #yqquotes #yqdidi #yqbaba #yqhindi