Nojoto: Largest Storytelling Platform

Red sands and spectacular sandstone rock formation

Red sands and spectacular sandstone rock formations "ग़ज़ल"
1222  1222  1222  1222
मेरा वो खत जला देगा मुझे दिल से भुला देगा।
यकीं होता नहीं मुझको सितमगर यूँ सजा देगा।
***************

निशां यूँ पीठ पर होने न देते हम कभी यारों
अगर हमको पता होता कि साया भी दगा देगा।
***************

फटी चादर से अच्छा कफ़्न ही दे दो कोई हमको
हमें वो चैन की तो नींद कम से कम सुला देगा।
***************

जहां को जीतने का गर इरादा कर लिया जिस दिन,
समन्दर रास्ता देगा ये तूफां हौसला देगा।
***************

अगर देने पे आ जाये जहां दे सकता है सारा,
लिए कासा जो फिरता है न सोचो की वो क्या देगा।
***************

#विनोद_कुमार

©vinod kumar #Sands
Red sands and spectacular sandstone rock formations "ग़ज़ल"
1222  1222  1222  1222
मेरा वो खत जला देगा मुझे दिल से भुला देगा।
यकीं होता नहीं मुझको सितमगर यूँ सजा देगा।
***************

निशां यूँ पीठ पर होने न देते हम कभी यारों
अगर हमको पता होता कि साया भी दगा देगा।
***************

फटी चादर से अच्छा कफ़्न ही दे दो कोई हमको
हमें वो चैन की तो नींद कम से कम सुला देगा।
***************

जहां को जीतने का गर इरादा कर लिया जिस दिन,
समन्दर रास्ता देगा ये तूफां हौसला देगा।
***************

अगर देने पे आ जाये जहां दे सकता है सारा,
लिए कासा जो फिरता है न सोचो की वो क्या देगा।
***************

#विनोद_कुमार

©vinod kumar #Sands
vinodkumar5287

vinod kumar

New Creator