Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinodkumar5287
  • 28Stories
  • 45Followers
  • 284Love
    39Views

vinod kumar

I'm poet from Prayagraj (u.p.)

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

Red sands and spectacular sandstone rock formations कल की फ़िलब्दीह से हासिल,
 पेश हैं चंद अशआर🙏...

2122  2122  2122  212
सोचकर ये ज़िंदगी है जंग, तैयारी रखो।
मंजिलें मिल जाएंगी तुम कारवां ज़ारी रखो।

दोस्त, दुश्मन सब यहां इक जैसे ही दिखने लगे
इसलिए अब तुम भी ये तलवार दो धारी रखो।

देखनी है जह्नियत दुनिया कि तो खोलो दुकां
इक तरफ कुछ फूल रक्खो इक तरफ आरी रखो।

विनोद कुमार-

©vinod kumar #Sands
973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

White अगर माँ दे  दुआएँ तो उसे  दौलत समझ लेना।
अगर माँ सर पे रख दे हाथ तो बरकत समझ लेना।
वहीं बाबू जी थोड़ा डांट दें तो फिर न पूछो जी
तुम अपने घर को घर न कहके बस जन्नत समझ लेना।

विनोद कुमार-

©vinod kumar #mothers_day
973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

Red sands and spectacular sandstone rock formations "ग़ज़ल"
1222  1222  1222  1222
मेरा वो खत जला देगा मुझे दिल से भुला देगा।
यकीं होता नहीं मुझको सितमगर यूँ सजा देगा।
***************

निशां यूँ पीठ पर होने न देते हम कभी यारों
अगर हमको पता होता कि साया भी दगा देगा।
***************

फटी चादर से अच्छा कफ़्न ही दे दो कोई हमको
हमें वो चैन की तो नींद कम से कम सुला देगा।
***************

जहां को जीतने का गर इरादा कर लिया जिस दिन,
समन्दर रास्ता देगा ये तूफां हौसला देगा।
***************

अगर देने पे आ जाये जहां दे सकता है सारा,
लिए कासा जो फिरता है न सोचो की वो क्या देगा।
***************

#विनोद_कुमार

©vinod kumar #Sands
973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

1222  1222  122
बड़ा इससे कोई जुमला नहीं है।
कि राहे- इश्क़ में धोखा नहीं है।

है कहना कह दे हूँ मुश्किल में लेकिन
कभी कहना नहीं रस्ता नहीं है

है आदत यूँ ही हँसने की मेरी, पर
समझता है जो तू वैसा नहीं है।

तू मुझ पर चाहे जितना मुफ़लिसी हँस
मेरी आँखों में अब सपना नहीं है।

वो कहता है रखा है क्या जहां में
मैं कहता हूँ बता क्या क्या नहीं है।

तेरे दावे पे है दावा मेरा भी
तेरा चेहरा तेरा चेहरा नहीं है।

सितम ढाने से मत घबरा सितमगर
मेरा भी ज़ख्म ये पहला नहीं है।

#विनोद_कुमार

©vinod kumar #GoldenHour
973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

बुराई ख़ुद के अंदर की जलाना ही तो होली है।
दिलों के बीच की दूरी मिटाना ही तो होली है।
मिटाकर भेद सारे  रूप रँग के एक हो जाना,
मुहब्बत से गले सबको लगाना ही तो होली है।

विनोद कुमार-

©vinod kumar होली की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐
#holikadahan & #Happy_Holi🚩

होली की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐 #holikadahan & Happy_Holi🚩 #Happy_Holi🤗

973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

🚩💐की हार्दिक बधाई🚩💐

भोले नाथ करेंगे पूरे, सपने जो तेरे हैं अधूरे।
बम बम भोले बोल के देखो, अंतर्मन पट खोल के देखो।
🙏🚩🚩🚩🚩


#विनोद कुमार-

©vinod kumar बम बम भोले
#mahashivaratri

बम बम भोले #mahashivaratri #विनोद

973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

26 jan republic day आप सभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई🙏💐🇮🇳

गर्व का है दिन आज, हर ओर बजे साज
कोटि कोटि है नमन, तुमको माँ भारती।
एक हाथ लेके गंगा, एक हाथ में तिरंगा
आओ मिलके उतारें, हम सब आरती।
हर ओर अमन हो, खुशियों का चमन हो
देश की फ़िजा भी यही, देखो है पुकारती।
आओ देश के जवानों, आजादी के परवानों
जश्न मनाओ सभी, यही माँ है चाहती।।
#विनोद-कुमार

©vinod kumar #26janrepublicday
973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

पेशे-ख़िदमत एक छोटी सी "ग़ज़ल"
1212  1122  1212  22
मतला-
गुमान वालों का होते हुए पतन देखा।
सभी धरा रहा बस जाते इक कफ़न देखा।

मुझे भी जीने का आया हुनर तभी जाकर
हवदिसों में भी बच्चों को जब मगन देखा।

करीब आने की जिसके लिए दुवा मांगी
वो पास आया मगर आके सिर्फ़ तन देखा।

दिखाई देने लगी मुझको भी हसीं दुनिया
तेरी नज़र से वफ़ा का जो बांकपन देखा।

मकता
उसे उतार के जीवन में सच बना डाला
विनोद जब किसी किरदार में वजन देखा।

विनोद कुमार-

©vinod kumar #tereliye
973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

अगर तनाव से मुक्त होना चाहते हो तो दोहरे क़िरदार वालों से दूरी बनाकर रखो...

V.K.
आस पास की गन्दगी से ही नहीं, आस पास के लोगों की मानसिक गन्दगी से भी बच के रहें...
V.K.
धन्यवाद🙏

©vinod kumar #Gulaab
973765430542c0cc9419aa5420b4d1c1

vinod kumar

आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 💐 जी
 "मनहरण घनाक्षरी"
लीलाधर लीला तेरी, कौन जान सका यहाँ,
नित नयी प्रेम की जो, गढ़ते कहानियाँ।।
कभी मारा कालीनाग, कभी वध पूतना को,
दूर ब्रजवासियों की, करी दुश्वारियाँ।।
करता हूँ गुणगान, दिन रात घनश्याम,
आओ कभी घर मेरे करने, ठिठोलियाँ।।
द्वार बाँधे बछड़े हैं, अँगना में मटकी है,
माखन से भर के भी, रख दी हैं थालियाँ।।

विनोद कुमार (प्रयागराज)

©vinod kumar #janmashtami
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile