लोग कहते हैं की अकेला रहना सबसे अच्छा होता है, लेकिन i think अकेले रहना impossible है । जिंदगी में बहुत से पड़ाव ऐसे आते हैं जहां किसी ना किसी का साथ चाहिए होता है। कोई ऐसा जो हमारा support system बन सके। किसी का साथ इसलिए नहीं चाहिए होता की हमें हमारी problams को solve करना नहीं आता । बस एक ऐसा शक्श जिंदगी में जरूर होना चाहिए -- जिसके सामने खुल के खुद को रखा जा सके, -- जिसके सामने आंसू छुपाने ना पड़े , -- जो आवाज या masaage से ही दिल का हाल समझ जाए, -- जिसके साथ सुकून हो, अपनेपन का एहसास हो , ऐसा एक इंसान तो सभी की जिंदगी में होना ही चाहिए । अकेले रहते हैं ना तो -- problems से लड़ते लड़ते थक जाते हैं फिर भी सुकून नहीं मिलता । -- ना तुम अकेले रो सकते हो क्योंकि पता होता है ना तो कोई आंसू पोंछने के लिए हाथ आएगा और ना ही किसी का कंधा होगा जिसपे खुल के आंसू बहा सके। इसलिए जो आपका सुकून हो या जो आपको सुकून मानता हो हमेशा उसके साथ रहना । कोशिश करना की वो चाहे दुनिया के सामने मुस्कुराता हो लेकिन वो जब भी तुम्हारे पास आए तो अपने दिल की किताब को खोल कर ही आए। ©Prashant kumar #oddone #akelapan #saathi #sukun #dosti #mohobbat