आओ मिल कर दिप जलायें, अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर भगायें, बढ़ नही रहे हैं जिनके कदम, चलो आज उनको भी साथ होंसला दे कर आगे बढाएं एक बार फिर से मिलकर खुशियाँ दूसरों में भी बाटें , ओर उन के चेहरे पे फिर से मुस्कान ले आयें, चलो आज फिर से मिल कर दिप जलायें, दिखे अग़र कोई भी मुस्किल भरे पल में, चाहे हो जाना हो या अनजान, चलो एक बार फिर से उनके लिये भी हाथ बढायें जितना हो सके उन के काम आ जाएं, दूसरों के चेहरे की ख़ुशी का कारण बन जाएँ, वास्तविक दिप तभी प्रज्वलित हो जाये, आओ मिल कर दिप जलायें। अनुकरण #Lights #दिप #दीवाली #उजाला