Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनो से अपनी बात ..... गर असफल हुये तो , छोड़ के च

अपनो से अपनी बात .....
गर असफल हुये तो , छोड़ के चिंता! 
एक बार फिर कर लो प्रयास l
बात ये रखना मेरी याद, 
निराश व्यक्ति के जीवन मे! 
हर तरफ़ से आते अंधेरे हैं l
लिहाजा जिसने भी ,
उम्मीद का दामन ना छोड़ा ! 
उनके जीवन मे ही ... 
कामयाबी चूमती है कदम, 
और सुख समृध्दि के आते सवेरे हैं l
कवि हरिश्चन्द्र राय "हरि"
मुम्बई #महाराष्ट्र#

©कवि और अभिनेता हरिश्चन्द्र राय "हरि"
  Lovely Friends ... Good Night.