Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया की इस त्राहि त्राहि में,सबकुछ सूना सूना है।

दुनिया की इस त्राहि त्राहि में,सबकुछ सूना सूना है।
जिस ओर निगाह घुमाते हैं, चारों ओर कोरोना है।।
यह नाम नही अपना लगता, सूरत से ही दुश्मन लगता।
गले लग गया जिसके यह,उसको जग को खोना है।।
दूर देश से आया है यह,दुश्मन का खिलोना है ।
सेनिटाइज और कारनटाईन से इस दुश्मन को धोना है।।
सारा जग इससे टूट गया, खुशियों से नाता छूट गया।
हर आँख को अब तो रोना है,यही तो कोरोना है।।
विश्वशांति को लील गया, सुख चेन सभी का छीन गया।
मोदीजी के लाक डान से,इसको तो बस धोना है ।।

©Shubham Bhardwaj
  #lonely #दुनिया #की #इस #त्राहि_त्राहि_कर_उठता_जीवन #कोरोना