Nojoto: Largest Storytelling Platform

की बहुत लिखा है मैने तुझको, उतारा भी है, हर एक पन्

की बहुत लिखा है मैने तुझको, उतारा भी है, हर एक पन्ने पर आरजू की तरह, की बहुत बातें की हैं इश्क़ और दर्द की मैने, खूब क़िस्से भी तेरी बेवफाई के सुनाए हैं, की बहुत सी कहानियां भी मोहब्बत ए जिन्दगी पर कही हैं, खूब नगमें भी जिस्म और आँसू के बहाये हैं, बहुत शिकायतें भी अकेलेपन और मिन्नतों की है मैने, पर हर दहलीज पर तुझे माँगने की दुआ भी की है, शमशान की कब्र में, अपने हाथों से, अपने ख्वाबों को, तेरे साथ दफनाया है मैने, और बहुत सी राहों पर अपने बिखरे टुकड़े भी उठाए हैं, की हर वक्त खुदा और तक़दीर की लकीरों से, तुझे ना देखने की फ़रियाद की है, और इस एक तरफा इश्क़ की चिंगारी को, बुझने से भी बचाया है मैने,  ज़माने और उस खुदा की नजरों में, होठों पर गहरी हँसी लिए जिन्दा दिखाया है खुद को, मगर अकेले और अंधेरेपन में हर एक आँसू के कतरे से, पुकारा भी है तुझको, की भले नही झुका मैं, किसी के खातिर, सामने किसी के, मगर शुक्र अदा बहुतों का किया है, तेरी सलामती के लिए, ये इश्क़–महकशी, अय्याशी–वफ़ा, कसमें–वादे , सच्चाई–सबूत, भरोसा – याद, चाहत और अपनापन, जिन्दा खा गए इन दिल्लगों को, वरना मौत और खुदकुशी, इन बाजारों में यूँ बदनाम ना होती, की भले दरकिनार हूँ इस दुनिया की भीड़ में मैं आज, की भले अब सहने का हुनर अच्छा आ गया, मगर औकात अब इस ज़मानें की भी कुछ नही मेरे आगे, क्यूँकि जख्मों पे सब्र, अब मुझे भी आ गया, की कोई कवि, या कोई शायर, नही मैं, मगर आज जमाने की मोहब्बत के अल्फाज़ ने, मेरी कलम को मुक़म्मल कर दिया, और बहुत लिख कर देख भी लिया मैने तुझे, हर एक जगह, मगर जिन्दगी के सुकून की तलाश, मोहब्बत की तस्वीरों में आज भी कहीं दफन है ।

©SHIVAM SEN
  SSSHIV - "EK PYAR EK DARD"
shivamsen7127

SHIVAM SEN

New Creator

SSSHIV - "EK PYAR EK DARD" #Shayari

107 Views