Nojoto: Largest Storytelling Platform

White How To Get Black Hair Naturally: सफेद बालों

White How To Get Black Hair Naturally:

सफेद बालों को काला करने के लिए ऐसे बनाएं घरेलू ऑयल:



1 कप हिबिस्कस फूल

2 कप सरसों तेल

इस तरीके से करें तैयार:

सबसे पहले हिबिस्कस फूल को अच्छे से धो लें और सुखा कर लें.

फिर एक कढ़ाई में सरसों तेल गर्म करें.

गर्म तेल में हिबिस्कस फूल डालें और धीमी आंच पर उन्हें पकाएं.

ध्यान रखें कि फूलों को जलाने से बचाएं, वरना तेल बिगड़ सकता है.

फूल अच्छे से पक जाने पर उन्हें अच्छे से छान लें और तेल को ठंडा होने दें.

अब इस तेल को एक साफ बोतल में भरकर रखें.

ऐसे इस्तेमाल करें:

इस तेल को हर बार बाल धोते समय लगाएं.

बालों में अच्छे से मसाज करें, ताकि तेल अच्छे से जड़ों तक जाए.

बालों पर इसे 1-2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ें और फिर नर्म पानी से धो लें.

इसे हफ्ते में 2-3 बार करें, ताकि आपके बाल जल्दी ही काले हों.

©Ramdayal Choudhary
  #बाल #सफेद बालों को काला करने की टिप्स

#बाल #सफेद बालों को काला करने की टिप्स #विचार

54 Views