Find the Best सफेद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसफेदपोश का क्या अर्थ है, सफेदपोश का अर्थ क्या है, सफेदा की लकड़ी का भाव, सफेद पानी की दवा, सफेद दाग की दवा,
Ramdayal Choudhary
White How To Get Black Hair Naturally: सफेद बालों को काला करने के लिए ऐसे बनाएं घरेलू ऑयल: 1 कप हिबिस्कस फूल 2 कप सरसों तेल इस तरीके से करें तैयार: सबसे पहले हिबिस्कस फूल को अच्छे से धो लें और सुखा कर लें. फिर एक कढ़ाई में सरसों तेल गर्म करें. गर्म तेल में हिबिस्कस फूल डालें और धीमी आंच पर उन्हें पकाएं. ध्यान रखें कि फूलों को जलाने से बचाएं, वरना तेल बिगड़ सकता है. फूल अच्छे से पक जाने पर उन्हें अच्छे से छान लें और तेल को ठंडा होने दें. अब इस तेल को एक साफ बोतल में भरकर रखें. ऐसे इस्तेमाल करें: इस तेल को हर बार बाल धोते समय लगाएं. बालों में अच्छे से मसाज करें, ताकि तेल अच्छे से जड़ों तक जाए. बालों पर इसे 1-2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ें और फिर नर्म पानी से धो लें. इसे हफ्ते में 2-3 बार करें, ताकि आपके बाल जल्दी ही काले हों. ©Ramdayal Choudhary #बाल #सफेद बालों को काला करने की टिप्स
sudha kori
इस सतरंगी दुनिया में हर रंग के अपने भेद हैं , पर इश्क का रंग आज भी सफेद हैं।। ©sudha kori #सफेद #youandme
Spl Someone ❤️
"हम अपना इश्क सफेद ही रखेंगे, ये लाल इश्क़ शोर बहुत म चा ता है l" दुनिया जान ना पाए अपनी कहानी, ये ज़माना हर बार, प्रेमियो को अलग करने की साज़िशें रचता है l ©Spl Someone ❤️ #सफेद इश्क़ 💖❤️❤️❤️❤️
#सफेद इश्क़ 💖❤️❤️❤️❤️
read moreकाव्यात्मक अंकुर
सफेद उडाला रंग जरी शरीराचा तरी मनी ना कोणता खेद! स्वतः रंगवलेल्या आयुष्यात शोभून दिसे रंग सफेद! ©काव्यात्मक अंकुर #सफेद #अंकुर #काव्यात्मकअंकुर🌱 #writeaway #Freedom #Birds #joy #peace #Happiness #marathi
#सफेद #अंकुर काव्यात्मकअंकुर🌱 #writeaway #Freedom #Birds #joy #peace #Happiness #marathi
read moreshayar_dillwala
सफेद बादलों से बनी एक सुंदर सी गुड़िया है तू... हवा बन मै भी तेरे साथ आसमान में तैरता रहूं... #सफेद #बादलों से बनी एक #सुंदर सी #गुड़िया है तू... #हवा बन मै भी तेरे साथ #आसमान में तैरता रहूं...
M.K Meet
"मेरी मुहब्बत इस सफेद गुलाब की तरह पाकिजा है..... जहांपनाह:- क्या इसे अपके दिल में, थोड़ी सी जगह मिलेगी" !! meet #सफेद गुलाब
#सफेद गुलाब
read moreDeepak Kumar 'Deep'
#Happy Friendship Day आसमाँ पर सफेद सफेद बादल मिल रहे थे गले जैसे दो पुराने परेमी सदियों बाद हो मिले अपनी तो यही दुआ है जैसे मुझे मिले हैं सबको एेसे ही दोस्त मिले.... #Deepak Kumar 'Deep' #Happy Friendship Day
#Happy Friendship Day
read moreकवि आदित्य बजरंगी
सफेद सफेद पन्नों पर देखो राजनीति के अक्षर काले काले हैं मदरसों में हथियार मिल रहे पर आतंकी भगवा वाले हैं !! कवि आदित्य बजरंगी
Parul Sharma
सफेद है मुस्कान आईना काला है सकूनँ सो रहा है वारदातों का बोलबाला है रात के आँगन में कहीं खामोखी है कहीं सन्नाटा है नींद में है उजाला जो दिन का रखवाला है रात के आँगन में माँ का आँचल हैं बाप का साया हैं बच्चों की थकी शरारतों की लोरियों भरी संगीतशाला है रात के आँगन में हाँ रात सूकूँ भी है, बैचैनी भी है दुख भी है सुख भी है रात एक रहस्य है जहाँ धरती पर भी सितारे (रात्री में खिलने वाले फूल) और आँसमाँ पर भी रात एक समानता है जहाँ सिर्फ सफेद रंग ही चमकता है खिलता है काले रंग के इर्द गिर्द काले रंग से घिरा बिना किसी अंतरद्वद के रात के आँगन में रहस्यगहराया रात के आँगन में पारुल शर्मा रात के आँगन में #सफेद है #मुस्कान #आईना #काला है #सकूनँ सो रहा है #वारदातों का #बोलबाला है #रात के #आँगन में कहीं #खामोखी है कहीं #सन्नाटा है