Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऊँट बड़े तुम ऊट-पटाँग! गरदन लंबी, पूंछ जरा-सी

 

ऊँट बड़े तुम ऊट-पटाँग! 
गरदन लंबी, पूंछ जरा-सी 
आँखें छोटी, दाटत बड़े, 
ऊबड़-खाबड़ पीठ, ऊँघते 
रहते अक्सर खड़े-खड़े। 
बँधी गद्दियाँ हैं पैरों में 
लेकिन झाडू जैसी टाँग! 

सारा हुलिया बेढंगा है 
शीशा देखो कभी अगर, 
लोट-पोट खुद हो जाओगे 
होगी अकड़ रफूचक्कर। 
चाल तुम्हारी ऐसी जैसे 
चलता कोई पीकर भाँग!

🤣😂

©Neelam Modanwal
  #2023Recap   Garima Taneja Äñgëĺîñä (Añgëľ) Mahi वंदना .... shashi kala mahto