Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे भुलाने को ये काम किया मैंने, अपने दिल से ते



तुझे भुलाने को ये काम किया मैंने,
अपने दिल से तेरी याद को मिटाया मैने//१
*मुहज़बाँ याद है सब बातें उसकी,कि
 रोज़ आयत की तरह दिल को रटाया मैंने//२
यादें भुलाई है मगर उसको भुलाऊँ कैसे,अपने
*दरीचा_ए_दिल में जिसको बिठाया मैंने//३
जो वादे किए थे उसने मेरे*दस्त को जो ले दस्त में,
बाद उसके वादों को यकीन बनाया मैने//४
हर*लफ़्ज़ याद है उसकी पहलीं मुलाकात का,
लफ़्ज़ क्या,ज़ेर-ज़बर तक ना भुलाया मैंने//५
आख़िरी मुलाकात में*मरासिम सब तर्क किए उसने,
ज़हर ये इनाम समझ खुदको पिलाया मैंने//६
बीते अफसाने जब याद आए यारो,उसकी हर
 याद को *शिकस्त_ए_दिल  से लगाया  मैंने//७

अगरचे याद करेगा वो कभीदिल से फिर शमा को,तो 
इसी एक उम्मीद को फिर दिल में जगाया मैंने//८
#ShamawritesBebaak ✍️

©shama writes Bebaak
  #haalat#hadse# तुझे भुलाने को ये काम किया मैंने,अपने दिल से तेरी याद को मिटाया मैने//१

*मुहज़बाँ याद है सब बातें उसकी,के रोज़ आयत की तरह दिल को रटाया मैंने//२*मौखिक

यादें भुलाई है मगर उसको भुलाऊँ कैसे,*दरीचा_ए_दिल में जिसको बिठाया मैंने//३
*दिल की खिड़की

जो वादे किए थे उसने मेरे*दस्त को जो ले दस्त में,बाद उसके वादों को यकीन बनाया मैने/४/*हाथ

#haalat#hadse# तुझे भुलाने को ये काम किया मैंने,अपने दिल से तेरी याद को मिटाया मैने//१ *मुहज़बाँ याद है सब बातें उसकी,के रोज़ आयत की तरह दिल को रटाया मैंने//२*मौखिक यादें भुलाई है मगर उसको भुलाऊँ कैसे,*दरीचा_ए_दिल में जिसको बिठाया मैंने//३ *दिल की खिड़की जो वादे किए थे उसने मेरे*दस्त को जो ले दस्त में,बाद उसके वादों को यकीन बनाया मैने/४/*हाथ #nojotohindi #parinde #tranding_video #poplur #virel_video #shamawritesBebaak

3,798 Views