Find the Best virel_video Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutvideo downloader for instagram, akshara singh new video viral, video to mp3, videos in hindi songs, video hindi song,
aman
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
#merahaal#AazaadParinde इक परिंदा*कफस से आजादी में लगा हुआ है,वो हरसु अपनी*परवाज में लगा हुआ है//१*पिंजरा*उड़ान वो*हवस से हटकर तेरी*उल्फत में लगा हुआ है,कोई है जो*नफ्स की नफरत में लगा हुआ है//२ *भूख*प्रेम*ख्वाहिशें जिसके उलफ्ती साए से जो सिकंदर हुआ है,सच में वो खुदा की इबादत में*कलंदर लगा हुआ है//३*आराधना में तल्लीन वो जो एक*शजर जन्नत में मेरे नाम का लगा हुआ है,बेशक*दुरूदे पाक की बरकत से लगा हुआ है//४
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
तुझे भुलाने को ये काम किया मैंने, अपने दिल से तेरी याद को मिटाया मैने//१ *मुहज़बाँ याद है सब बातें उसकी,कि रोज़ आयत की तरह दिल को रटाया मैंने//२ यादें भुलाई है मगर उसको भुलाऊँ कैसे,अपने *दरीचा_ए_दिल में जिसको बिठाया मैंने//३ जो वादे किए थे उसने मेरे*दस्त को जो ले दस्त में, बाद उसके वादों को यकीन बनाया मैने//४ हर*लफ़्ज़ याद है उसकी पहलीं मुलाकात का, लफ़्ज़ क्या,ज़ेर-ज़बर तक ना भुलाया मैंने//५ आख़िरी मुलाकात में*मरासिम सब तर्क किए उसने, ज़हर ये इनाम समझ खुदको पिलाया मैंने//६ बीते अफसाने जब याद आए यारो,उसकी हर याद को *शिकस्त_ए_दिल से लगाया मैंने//७ अगरचे याद करेगा वो कभीदिल से फिर शमा को,तो इसी एक उम्मीद को फिर दिल में जगाया मैंने//८ #ShamawritesBebaak ✍️ ©shama writes Bebaak #haalat#hadse# तुझे भुलाने को ये काम किया मैंने,अपने दिल से तेरी याद को मिटाया मैने//१ *मुहज़बाँ याद है सब बातें उसकी,के रोज़ आयत की तरह दिल को रटाया मैंने//२*मौखिक यादें भुलाई है मगर उसको भुलाऊँ कैसे,*दरीचा_ए_दिल में जिसको बिठाया मैंने//३ *दिल की खिड़की जो वादे किए थे उसने मेरे*दस्त को जो ले दस्त में,बाद उसके वादों को यकीन बनाया मैने/४/*हाथ
#haalat#hadse# तुझे भुलाने को ये काम किया मैंने,अपने दिल से तेरी याद को मिटाया मैने//१ *मुहज़बाँ याद है सब बातें उसकी,के रोज़ आयत की तरह दिल को रटाया मैंने//२*मौखिक यादें भुलाई है मगर उसको भुलाऊँ कैसे,*दरीचा_ए_दिल में जिसको बिठाया मैंने//३ *दिल की खिड़की जो वादे किए थे उसने मेरे*दस्त को जो ले दस्त में,बाद उसके वादों को यकीन बनाया मैने/४/*हाथ
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
#ChangeToday#GST,मुलाहिज़ा फरमाएं दोस्तो---- आफत में ला दिया है फिर इस साल भी जीएसटी ने,जो मटन पे थी,वही दाल पेभी एकसारी लगे है,ये जीएसटी//१ खुद साल कह रहा है,इस साल ही नहीं,हर साल ही रुलाएगी,कि अब तो "जेबकतरी सी लगे है,ये जीएसटी//२*पाकिटमार जो बांझ रहे गए हो,वो जाने क्या भला,जिनको है बाल बच्चे,उनको तो भारी लगे है,ये जीएसटी//३
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
#DearGOD सिलसिला गुनाहों का बढ़ा जाता है*नित नया*जुर्म हर इक आन हुआ जाता है//१ *रोजाना*अपराध *कल्ब*संग से भी सख्ती में बढ़ा जाता है,दिल पे इक *खोल*सियाही का चढ़ा जाता है//२ *दिल *पत्थर आवरण*कालापन गुनाहों का*इजाला*अश्को से कुछ तो हो जाता,या रब,मुझे रोना भी तो नहीं आता*नदामत से/३/जल्दी से*अश्रु*पश्चाताप
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
जब रिश्ते कमजोर पड़ते है तब ,हमसे ये टूटते रिश्ते देखे नही जाते//१ अपने ही लोग*कफस में तड़पते देखे नहीं जाते अब हमसे तो ये क़ैद परिंदे देखे नहीं जाते//२ रोज़*अश्कबार होके सोने की सज़ा है,अब हमसे ये लोग कभी रोते देखे नही जाते//३ टूटे रिश्तों पे रहम करती हैं जागती नींदे,अब हमसे ये जुल्म ख़्वाब में भी पूरे देखे नहीं जाते//४ कैसे सौदा करें अपनो की जुदाई का अब हमसे तो वो हमारे*जेहन से निकलते देखे नहीं जाते//५ उनके*दरिचो से*मायूस *चश्म रोते हैं,अब हमसे उनके*दर_ए_कशाना पे ताले देखे नहीं जाते//६ ये सब तमाशाई"शमा"का बुरा देखने पे तुले है, अब हमसे ये देखने वाले देखे नहीं जाते//७ २०/७/२२ ShamawritesBeba ©shama writes Bebaak जब रिश्ते कमजोर पड़ते है तब,हमसे ये टूटते रिश्ते देखे नही जाते//१ अपने ही लोग*कफस में तड़पते देखे नहीं जाते,अब हमसे तो ये क़ैद परिंदे देखे नहीं जाते//२*पिंजरा रोज़*अश्कबार होके सोने की सज़ा है,अब हमसे ये लोग कभी रोते देखे नही जाते//३*अश्रुधारा टूटे रिश्तों पे रहम करती हैं जागती नींदे,अब हमसे ये जुल्म ख़्वाब में भी पूरे देखे नहीं जाते//४
जब रिश्ते कमजोर पड़ते है तब,हमसे ये टूटते रिश्ते देखे नही जाते//१ अपने ही लोग*कफस में तड़पते देखे नहीं जाते,अब हमसे तो ये क़ैद परिंदे देखे नहीं जाते//२*पिंजरा रोज़*अश्कबार होके सोने की सज़ा है,अब हमसे ये लोग कभी रोते देखे नही जाते//३*अश्रुधारा टूटे रिश्तों पे रहम करती हैं जागती नींदे,अब हमसे ये जुल्म ख़्वाब में भी पूरे देखे नहीं जाते//४
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
#SaawanAaya#parinde इश्क़*हिज्रा है कि*सहरा है, न बताया तुमने,तुमसे क्या है मेरा रिश्ता कभी सोचा तुमने//१*जुदाई"घनाजंगल हाँ मैं हिज्रा में हूँ ये*इक़रार भी करती हूँ मगर,किसने तुमको है,किया*तन्हा कभी सोचा तुमने//२ *जुदाई*अकेलापन ये और बात है,सताया न कभी मैंने तुमको,वरना कितना है,तुम्हे चाहा कभी सोचा तुमने//३ तुमको*माहताब लिखा*आफताब लिखा*गुलफाम लिखा,...
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
#kehdo#parinda ताउम्र परवाजे परिंद जो आसमान में थे,अपने इसी जोशे मार्फत ही वो उड़ान में थे//१ तेरे*मंसूबों के*पैकर जो मेरे ध्यान में थे,तमाम *जीस्त के मंज़र भी मेरे ही मकान में थे//२ *योजना*इकठ्ठा*जिंदगी *जुगनू _ए _लम्स सजे थे मेरे दामन में,तेरे वजूदे तसव्वूरात भी मेरे ही*गुमान में थे//३ *स्पर्श*अस्तित्व की कल्पना*सोच
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
खुदाया तेरे बशर ने हरसू खौफ है,बनाया क्या समझ तूने हमको बशर है बनाया//१ जो राह तुझ तक लाती है हमको उसी राह ने हिंदू मुस्लिम है बनाया//२ बहुत हसीन है,मेरे मुल्क की ये वादी कुछ जालिम हुए है,अब मनुवादी//३ इंसानियत अपने ही मुल्क में परेशान हैं बस जुर्म इतना है,कि हम मुसलमान हैं//४ सुन शमा तुझे बेशक बशर है बनाया,तेरे सीने में डाल इक नरम दिल,पहले तुझको इंसान है बनाया //५ ©shama writes Bebaak #खौफ #merahaal #Nojototeam #Popular #Tranding#virel_video #Following#Explore #रिश्ते_आजकल#ShamawritesBebaak Faisal jaani Vivek Bhardwaj Vishalkumar "Vishal" Krishna Waghmare Saad Ahmad ( سعد احمد )
#खौफ #merahaal team #Popular #Tranding#virel_video #Following#EXPLORE #रिश्ते_आजकल#shamawritesBebaak Faisal jaani Vivek Bhardwaj Vishalkumar "Vishal" Krishna Waghmare Saad Ahmad ( سعد احمد )
read more