Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो एक पल भी दूर नही रह पाते है यक-ब-यक कैसे दूर हो

जो एक पल भी दूर नही रह पाते है
यक-ब-यक कैसे दूर हो जाते होंगे
जिंदा तो रहते होंगे 
लेकिन शायद वोह मर जाते होंगे

अपने खोवाब अपनी खोवाहिशें
अपनी खुशी अपनी ज़िद्द
जो ये किसी से कह नही पाते होंगे
उसके अंदर ही घुट-घुट कर मर जाते होंगे

रहता होगा अपनों की ज़िम्मेदारी
बारों का सम्मान सबकी खोवाहिशें
लोगों के ताने वो कर्वि बातें 
खुद की सच्ची मुस्कान सच मे मर जाते होंगे

मुश्किल रास्ते कठिन सफर
सच्ची लगन करी मेहनत 
मंज़िल तो मिल जाते होंगे
वो मासूम सी दोस्ती कही पीछे छूट जाते होंगे     

जो एक पल भी दूर नही रह पाते है
यक-ब-यक कैसे दूर हो जाते होंगे
जिंदा तो रहते होंगे 
लेकिन शायद वोह मर जाते होंगे

©Ahmad Raza
  #दूरी