इश्तिहारों की दुनिया मे ऐसा कमाल किया करो नेकी कर दरिया में हमेशा डाल दिया करो ढोल बजा कर हमेशा भला करने की ज़रूरत नही अपने नेकियों को खामोशियों में सम्भाल लिया करो रोते को एहसान जता कर हँसाया तो क्या फायदा इस मतलबी ज़माने को एक नई मिसाल दिया करो 🎀 Challenge-184 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आप सभी को कोरा काग़ज़ समूह की तरफ़ से रमज़ान के इस पावन महीने की बहुत-बहुत मुबारकबाद। 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।