White आज ज़िंदा हैं, कल गुज़र जाएंगे, ख़्वाब अधूरे थे, फिर भी गुनगुनाएंगे। हर दर्द को हमने दोस्त बनाया, हर ख़ुशी को आँखों में छुपाएंगे। रास्तों में काँटे हैं, पर सफ़र करेंगे, ग़म की बारिशों में भी जलते रहेंगे। मुक़द्दर से हारना सीखा नहीं है, हम कल भी जीत की कहानी सुनाएंगे। आज जो भी है, क़िस्मत का खेल है, कल मेहनत से नई सुबह सजाएंगे। जो गिराया वक़्त ने, फिर खड़े होंगे, क्योंकि हम हैं, जो हारकर भी मुस्कराएंगे। ©VD GK STUDY #engineers_day #vdgkstudy