आज बहुत दूर हो गये है, मेरे दिल में बसने वाले शायद कोई नया ठिकानें पे है, इस दिल में रहने वाले..! न जाने कहाँ खो गये है, कहीं दिखायी नहीं देतें है बहुत ढूढता हूँ उन्हें, कहाँ चले गये दिल में रहने वाले..! ख़ुदा उसे सलामत रखें, महफूज रखें हमेशा उसे उसी में मैं ज़िंदा हूँ, देख यें मेरी सांसे है उनके हवाले..! न जाने उनमे कहाँ से आ गयी, देखो इतनी बेरुखी क्यूँ छोड़ कर चली गयीं, हूँ न जाने मैं किसके हवाले..! मेरा दिल उनके नाम से ही धड़कता है, हा अभी भी मेरी धड़कनें बहुत तेज़ है,कहाँ है इस दिल में रहने वाले..! मेरे इस दर्द ए दिल की दवा है वो, उसे नहीं पता है मेरे आँखो क़े इंतज़ार की इंतेहा है,कहाँ है मेरे दिलवाले..! इस"बेताब" दिल की चैन है वो, उसे ख़बर नहीं है कहो उसे इक़ बार दिख जाये, अब हम है मरने वाले..!! ©Shreyansh Gaurav #GzlWrites #मुहब्बत #Thinking