Nojoto: Largest Storytelling Platform

#talaash :- ना जाने किसकी तलाश है मुझे, पुरी होगी

#talaash :- ना जाने किसकी तलाश है मुझे, पुरी होगी भी या नहीं। जिंदगी बहुत छोटी है, तमन्ना सब कुछ पा लेने की। या यूं  कहूं आसमाँ छू लेने की। ये सवाल मेरे मन में हमेशा चलते रहतें हैँ ।

अब जब सवाल मेरे मन में चल रहें हैं तो उसे पुरा भी हम ही करेंगें। वो भी खुद के दम पर। किसी का सहारा लेकर या किसी की सिफ़ारिस के दम पर अपनी पहचान बनाने की मेरी आदत नहीं।

अब लाइव का जमाना है । अगर मुझे खुद की पहचान बनानी है या आगे बढ़ना है तो अब एक ही रास्ता है मुझे ना चाहते हुवे भी लाइव आना पड़ेगा। अपनी परफॉर्मेन्स दिखानी पड़ेगी। जो स्टोरी मैं लिखता हूँ उसे लाइव आकर बोलने में मेरी डेली रेंकिंग में चार चाँद लग जाएंगे। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #talaash #Nojoto #Short #Story #Tranding  #Viral #Hindi #kahani #kahanikaar #kahanisuno