Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुलाब उगेगा तो काँटों को भी उगना ही. पड़ेगा क्योंक

गुलाब  उगेगा
तो काँटों को भी
उगना ही. पड़ेगा
क्योंकि काँटों के बिना
गुलाब का अस्तित्व  खतरे मे होगा.
गुलाब प्रीतीकर  लगता भी इसीलिए की
काँटों के बींच ही भरपूर  खिलता हैँ
और सबसे महत्वपूर्ण बात ये भी हैँ
की   काँटों  के  बींच रह कर ही उसका सौन्दर्य और  आकर्षण   सुरक्षित हैँ

©Parasram Arora
  फूल  और कांटे

फूल और कांटे #कविता

285 Views