White आज एक हादसा ऐसा हो गया, मैंने अपने मौसा जी को खो दिया, वो शेर की दहाड़ रखने वाले इंसान थे, शरीर से सख़्त और बलवान थे, खिलता चेहरा खुश मिजाज़ रहने वाले, हम सब उनकी और वो हमारी जान थे, हंसके मिलते थे वो सबसे, बहुत लाड करते थे वो हम सबसे, बहुत बातें करते थे वो सबसे, उनके हंसते हुए चेहरे की बात ही और थी, उनकी तारीफ़ उनके पीछे हर ओर थी, अंत तक उन्होंने साहस न छोड़ा, हर किसी को आज एक साथ जोड़ा, हमारे दिल पर सदा वो राज करेंगे, वो हमारे दिल में हमेशा रहेंगे, न जाने हमारा ये कैसा नसीब था, लगता है भगवान हमसे भी ज़्यादा गरीब था..!! ॐ शांति 🙏🏻 - Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿 ©ख्वाहिश _writes #life_quotes #SAD 01/12/24 Sunday