Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ा पानी रंज का उबालिये खूब सारा दूध खुशियों का थ

थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध खुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख्यालों की..

थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हंसी की चीनी मिला दीजिये..
उबलने दीजिये ख्वाबों को
कुछ देर तक..!

यह जिंदगी की चाय☕️ है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मजा लीजिये...!!✍️

©पूर्वार्थ
  #चाय☕

चाय☕ #Poetry

342 Views