Nojoto: Largest Storytelling Platform

नई उड़ान भर नव ऊर्जित रश्मि-सी दमकती नई भोर संग ला

नई उड़ान भर नव ऊर्जित रश्मि-सी दमकती नई भोर
संग लाई मन में नवल तरंगों-सी नव उमंगों की डोर,
जीवन को सिखलाती है हर बीते वक्त के साथ ये भोर
वक्त हो सकता है लेकिन खुद इंसान नहीं होता कमज़ोर।

©Sonal Panwar
  #swiftbird #udan #नई_शुरुआत #Waqt #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #Nojoto