Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी के कशमकश मे हम कुछ ऐसे मशुगुल हो गए, दुसरो

ज़िन्दगी के कशमकश मे हम कुछ ऐसे मशुगुल हो गए,
दुसरों को सवारते, मदद करते करते,
अपने आप को भूल गए,
ना ये कैसा ह्रदय पाया है मैने,
जिनके चेहरे पे उदासी देखा,
उनको किसी न किसी तरीके से हँसाया हैं मैंने,
मुश्किल में पड़े लोगो को,
भूल गए या बदल गए कोई बात नही,
उनको भी मैने अपनी यादों मैं जिन्दा रखा है मैंने,
हिचकियों के जरीये,
अपनी याद का अहसास कराया है मैंने,
स्वयं बीना पूछे जानकर,
अनजाने लोगो को भी सही मार्ग दिखाया है मैंने,
जिस तकलीफ से मैं गुजर चूका,
उसका आभाष भी नही कराया  है मैंन,
मुश्किलें भी आईं मेरे रास्ते में,
आपकी आर्शीवाद, दुआ, मोहब्बत
और ऊपर वाले की कृपा ने पार कराया है मुझको,
ज़िन्दगी के कशमकश मे हम कुछ ऐसे मशुगुल होते गये।
                                                              अनुकरण ज़िन्दगी की कसमकस
ज़िन्दगी के कशमकश मे हम कुछ ऐसे मशुगुल हो गए,
दुसरों को सवारते, मदद करते करते,
अपने आप को भूल गए,
ना ये कैसा ह्रदय पाया है मैने,
जिनके चेहरे पे उदासी देखा,
उनको किसी न किसी तरीके से हँसाया हैं मैंने,
मुश्किल में पड़े लोगो को,
भूल गए या बदल गए कोई बात नही,
उनको भी मैने अपनी यादों मैं जिन्दा रखा है मैंने,
हिचकियों के जरीये,
अपनी याद का अहसास कराया है मैंने,
स्वयं बीना पूछे जानकर,
अनजाने लोगो को भी सही मार्ग दिखाया है मैंने,
जिस तकलीफ से मैं गुजर चूका,
उसका आभाष भी नही कराया  है मैंन,
मुश्किलें भी आईं मेरे रास्ते में,
आपकी आर्शीवाद, दुआ, मोहब्बत
और ऊपर वाले की कृपा ने पार कराया है मुझको,
ज़िन्दगी के कशमकश मे हम कुछ ऐसे मशुगुल होते गये।
                                                              अनुकरण ज़िन्दगी की कसमकस
anukaran2267

Anukaran

Gold Subscribed
New Creator