Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता की गूंज से खिला था जो फूल वहां फूल उस कवि क

कविता की गूंज से खिला था जो फूल 
वहां फूल उस कवि के साथ चला गया 
बची है टहनियां बिन पानी के उस गमले में 
विद्वानों ने उस टहनी पर कांटे की कलम को जोड़ दिया 
विपत्ति कुछ ऐसी आ गई 
कांटे की कलम खिलकर हरी-भरी होने लगी 
दूसरी फूल की टहनी जो लगातार सूख रही थी 
उस पर दीमक अपना घर बसा रही थी
 दीमक और कांटे की समानता तो देखो 
कांटे की कली पर पत्तियां वितरित होने लगी
 दीमक अपना काम महानता से कर रहा था
 फूल की टहनी को समाप्त 
और कांटे की टहनी को फैला रहा था 
नाजुक से काटे अब चुभने को तैयार हो गए 
बिन कांटे की टहनी को सब काटने लग गए
 इतिहास गवाह है इस धरती पर प्यारे साथियों
 कांटे की टहनियों से सब उलझने भूल गए
🖊️कविता रचियता🖊️
 एक्टिव विशाल  पैन्यूली
 ऋषिकेश देहरादून कविता का अर्थ यदि समझ में आ जाए तो कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य लिखना जय हिंद

#Beauty
कविता की गूंज से खिला था जो फूल 
वहां फूल उस कवि के साथ चला गया 
बची है टहनियां बिन पानी के उस गमले में 
विद्वानों ने उस टहनी पर कांटे की कलम को जोड़ दिया 
विपत्ति कुछ ऐसी आ गई 
कांटे की कलम खिलकर हरी-भरी होने लगी 
दूसरी फूल की टहनी जो लगातार सूख रही थी 
उस पर दीमक अपना घर बसा रही थी
 दीमक और कांटे की समानता तो देखो 
कांटे की कली पर पत्तियां वितरित होने लगी
 दीमक अपना काम महानता से कर रहा था
 फूल की टहनी को समाप्त 
और कांटे की टहनी को फैला रहा था 
नाजुक से काटे अब चुभने को तैयार हो गए 
बिन कांटे की टहनी को सब काटने लग गए
 इतिहास गवाह है इस धरती पर प्यारे साथियों
 कांटे की टहनियों से सब उलझने भूल गए
🖊️कविता रचियता🖊️
 एक्टिव विशाल  पैन्यूली
 ऋषिकेश देहरादून कविता का अर्थ यदि समझ में आ जाए तो कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य लिखना जय हिंद

#Beauty
vishalpainuly6031

vishal painuly

New Creator
streak icon13

कविता का अर्थ यदि समझ में आ जाए तो कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य लिखना जय हिंद #Beauty