Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalpainuly6031
  • 62Stories
  • 231Followers
  • 679Love
    27Views

vishal painuly

  • Popular
  • Latest
  • Video
965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

उत्तराखण्ड माँगे मूल निवास भू कानून

उत्तराखण्ड माँगे मूल निवास भू कानून #समाज

965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

ऊँगली पकड़कर कब तक पापा के संग घूमती फिरू
कब तक हर रास्ते के ऊपर भैया को चलाते फिरू
मै तो अनजान हूँ दुनिया समाज के हर किस्सों से
मै कली हूँ एक घर की मुझे भी तो आजाद रहने दो

घर से निकलकर मुझे विद्या के मन्दिर को जाना है
संजोये जो सपने झट से उसे पूरा करके आना है
गर्व से कहे जो माँ मेरी बेटी ने आसमान को छू लिया
मै कली हूँ एक घर की मुझे भी तो आजाद रहने दो

ना तोल हो मेरे पहनावे का ना भाव बदन का सोचना
मै नाजुक सी टहनी हूँ तोड़ने की उम्मीद कभी न करना
मैंने हर रास्ते पर अपनो को पाया हर बंधन को जोड़ा
मै कली हूँ एक घर की मुझे भी तो आजाद रहने दो

मै नही हूँ बिकती गुड़िया उन बाजारो कि जिसे खरीद सको
मिले नजर कहीं मेरी झुककर गर्व से कहना सीको
तू ही लक्ष्मी तू ही दुर्गा माँ अम्बे के स्वरूप मे आयी
मै कली हूँ एक घर की मुझे भी तो आजाद रहने दो

ना लगाना भांति भांति के लाछन सूख जायेगी यह कली
कितनों को देगी स्वयं का परिमाण थक जायेगी यह कली
स्वच्छ जल निर्मल सदैव पवित्र यह जीवन सदा मेरा
मै कली हूँ एक घर की मुझे भी तो आजाद रहने दो

©vishal painuly
  #sunrisesunset like and comment 🙏💕

#sunrisesunset like and comment 🙏💕 #कविता

965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

मै हर कोरे कागज पर तेरी मोहब्बत लिखता गया
कभी तेरा नाम तो कभी गैरों की शिकायत लिखता गया
भला कैसे भूलू हर वक्त मुँह फेरा मुझे देखकर तुमने
मै हर वक्त दुआई मे तुम्हारी कामयाबी को लिखता गया
मुझे शिकायत नही कि कोई भंवर पास आकर बैठ गया
जिस मुरझाये फूल को खिलाने मे अपनी जवानी दी
मै बिखरकर भले ही दब जाऊँ फिर उसी मिट्टी मे 
एक उगते अंकुर की भांति फिर जिन्दगी बना जाऊंगा
मैंनें भी आगे के तय रास्ते कुछ इस तरह बना दिए
बीते हुये लम्हों के हंसते गुजारे पलों को ढाल बना दिए
 भला मेरी छोटी सी जिंदगी भी खुशी से बीते यार यहां
कभी तुमने भी जाकर मंदिरों में जलाए दिए हमारे लिए
मैं उलझा नहीं कभी इस कली पर आखिर एक फूल चुना था
बागों में अनेक फूलों में मैंने कांटों के बीच का गुलाब चुना था
नहीं पता था सूरजमुखी ऊपर से छू ले तुझे बिन कांटों से गुजरे
मैंने तो हर कांटों के चुभन को सहकर तेरे पँखुड़ी को छुआ था

©vishal painuly
  #christmascelebration
965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

🪷आहा कुछ गजब की कला त तेरा हाथ मा भी छा ❤️

आहा क्या सुन्दर  रूप रंग छा  तेरु भग्यानी
बड़ी फुरसत सी बणायी होलु भगवानन त्वैं तै
आँखी मॉ काजल अर स्या बालों की लटुली
कुछ गजब की कला त तेरा हाथ मा भी छा

डाँस प्लोर पर गढ़वाली गीतों मा ठुमका 
पहाड़ी पहनावा मा तेरु गुलाबंध अर झुमका
तेरा होठों मा लाली अर आंख्योन सनकोणू
कुछ गजब की कला त तेरा हाथ मा भी छा

तेरु मयालू मिजाज अर सभी तै बच्चौंणू
हैसंदी मुखडी पर स्यी मोती जना दांत चमकाणू
जुभी देखदू त्वैं तै बस देखदी ही रै जान्दु 
कुछ गजब की कला त तेरा हाथ मा भी छा

तेरा माया की खुशबु कै भग्यान मा आली
संग तेरा दिल मा जु बंधन कु खेल खिलाली
कैका चौक तिवारी पहुँचली तेरी स्या माया की डोली
कुछ गजब की कला त तेरा हाथ मा भी छा

सतरंगी श्रंगार मा जब सजी धजी राली
सच बतौणू स्वर्ग की परी भी फीकी नजर आली
कती देवता पूजी हूली तैन जु बणी तेरु सौंजड्या
कुछ गजब की कला त तेरा हाथ मा भी छा

©vishal painuly
  #lalishq 
🪷आहा कुछ गजब की कला त तेरा हाथ मा भी छा 🪷

#lalishq 🪷आहा कुछ गजब की कला त तेरा हाथ मा भी छा 🪷 #कविता

965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

🪷निथर मै भी औरों की लिस्ट मा नम्बर एक पर छौ🪷

टिपडू जुड़न लग्यू तींकू अर में भी आस मा छौं
मेरू  हाथ पकड़ दें निर्भागी मै भी तेरा सास मा छौ
माया सच्ची होली मेरी त मैमा आली
निथर मै भी औरों की लिस्ट मा नम्बर एक पर छौ

बणी बणी का सुपन्या तेरा खातिर सजायाँ छा
पहली मुलाकात की समूण भी त्वैं तै बणायी छा
देख मैन सब कुछ छूड़ीयाली यारी दोस्ती तेरी खातिर
निथर मै भी औरों की लिस्ट मा नम्बर एक पर छा

नौकरी लग्यू अर मन लगैक करदू तेरु विश्वास जितण
स्टेट बैंक मा खातू खोल्यू ब्यौ मा अपडा खूब खर्चा करण
दगड़ा राली हमेशा जु सुपन्या त्वीन हमेशा देखी
निथर मै भी औरों की लिस्ट मा नम्बर एक पर छौ

साग सग्वाड़ी सब बाँजा रैगिन कुछ काम नि छा
हाती खुट्टी तेरी कादै ना लगु किला मा न भैंसी छा
कुछ दिन घर रैक फिर शहर की चकाचौंध मा रेली
निथर मै भी औरों की लिस्ट मा नम्बर एक पर छौ

©vishal painuly
  #GoldenHour#amarujala गढ़वाली कविता
🪷निथर मै भी औरों की लिस्ट मा नम्बर एक पर छौ🪷

#GoldenHour#amarujala गढ़वाली कविता 🪷निथर मै भी औरों की लिस्ट मा नम्बर एक पर छौ🪷

965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

जिन घरों में कभी हर दिन त्योहार होते थे
 हर आंगन पशुओं की खुशहाली से भरे होते थे 
राजनीति की कयामत ने अब सारे घर वीरान कर दिए 
जिन गांवों में कभी हर दिन मेला हुआ करते थे 
...................................................................
वाह रे उत्तराखंड तेरी पहचान तो दूर पहाड़ी गांव से थी 
हिमालय के आंगन में बसें गांवों की खूबसूरती से थी 
आज हर घर में ताले और सुनसान जंगल क्या बताते हैं
 पांडव लीला और देवियों के नाच से हमारी गांव की पहचान थी
....................................................................
 याद है तुम्हें वह दिन जो आज तुम्हें रूलाती होगी
 महापुरुषों की जयंती पर स्कूली बच्चों का भ्रमण सताती होगी
 जोर जोर से बच्चों की आवाजें जब गांव में रौनक देती थी
 दूर गांव में जब ढोल नगाड़े की आवाज सुनाई देती थी 
.....................................................................
कलयुग का चरण या गांव को राजनीति की भेंट समझूं 
पैसों की सुविधा या जानवरों का अत्याचार समझू 
मैं तो समझा गांव के लोगों को शहर की चकाचौंध ने मारा 
पुराने गांव की शिक्षा से बने मास्टरों को क्या काल्पनिक  समझूं
....................................................................
 कर्म हमारा हार गया राजनीति की होड़ में 
खेत हमारे बंजर हो गए मनरेगा की दौड़ में 
आखिरकार जीत हुई शहर के बाजार दर्शनों   में 
गांव के मकान अब रह गए इतिहास की किताबों में

writing
vishal painuly feeling village

#coldnights
965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

उठ समाज जाग जाओ बेटी  हूं मैं तुम्हारी
 काल कोठरी में बंद कहीं सुन्न है आवाज  सारी 
 काल का   चक्र सिर पर मंडरा रहा है
  हमें बेचने की तैयारी है या बदन नोच देंगे सारे  
.....................................,......................................
सरकारें तो सोई है समाज क्यों बोना हो गया 
प्रतिदिन दिन किसी मां का क्यों  कोख सूना हो गया 
तड़प रही होगी कहीं मेरे कोमल बदन की बेटी
 इंसानियत सबकी मर गई या सब स्वार्थी हो गया
.....................................,......................................
 क्या सोच रही होगी वह बेटियां की समाज किस खुशी में सो रखा है 
अरे आज उनकी जिंदगी का सौदा हो रहा होगा कहीं
 कैसे पता चलेगा तुम्हारी बेटियों पर भी कोई नजर गड़ाए बैठा है
 ना कानून को चिंता न समाज जाने को तैयार हुआ
.....................................,......................................
 किसी बहन की हत्या तो किसी का सरेआम बलात्कार हुआ 
 मगर चिंता की एक भी लकीरें समाज के माथे पर नहीं दिखी
 पहाड़ से ऐसे खो गई बेटी जैसे बाजार की गुड़िया विकी
.....................................,......................................
🇮🇳 रचिता 🇮🇳
 एक्टिव विशाल पैन्यूली #TakeMeToTheMoon
965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

आवाज तेरी बुलंद किसी के हक के लिए नहीं
 तलाश रहा है तू भी जमीन अपने लिए
 मन तेरा विचलित मौत का तांडव देखने के लिए है 
 मत भर हुंकार तेरी कोई सुनने वाला नहीं 
तेरा ठिकाना खुद तेरे को मालूम नहीं 
जनता के समर्थन में  तू कभी कूदा नहीं
 दूसरों की कमियों पर आंख गड़ाए बैठा है 
याद रख सत्ता की कुर्सी तेरे नसीब में नहीं
 कर ले वादे बड़े-बड़े खोकला तेरा दिल है 
किसानों के समर्थन में आया यह बिल है 
आज तेरी भी दुकान भ्रष्टाचारी में बंद हो रही  होगी
 लड़खड़ाए तेरी आवाज चूहों के बिल में है
 तू कब कहां खड़ा है खुद को देख जरा 
कभी जमाने में कलम तेरी जिंदगी थी 
निकल गया तो आज भूखे पेट सड़कों पर
 चुनावों की रणनीति है या कुर्सी की तलाश थी
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
🇮🇳 रचिता 🇮🇳
 एक्टिव विशाल पैन्यूली #Morningvibes
965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

अन्नदाता तू भंगदाता मत बन 
अपने फायदे वाले बिल का खुद विरोधी मत बन 
आज तू आजाद उस पिंजरे से हो गया 
जिसकी गुलामी में तू 70 साल जी गया
 तेरी मेहनत पर आज परिंदा भी नहीं घूम सकता है
 अपनी मेहनत का  सीधा लाभ ले सकता है
 आज स्वतंत्र है सजे बाजार तेरे इंतजार में 
अन्नदाता  तू अपना अनाज  सीधा बाजार बेच सकता है
 मत कर गुलामी उन वोटतंत्र के गलियारों की 
तुम्हारा खाया और आजादी छीनी बाजारों की 
आज तड़प उठे वहीं डकैती जिनको इस बात का डर था
 कालाबाजारी बंद ना हो जाए यही तो इनका मार्ग था 
तेरी मेहनत तेरा सामान खेत खलियान सब तेरा है
 तो क्यों कर रहा  गुलामी तू जहां भ्रष्टाचारी का डेरा है 
आज तुझे तेरा हक स्वतंत्र भारत से मिल गया 
तो क्यों सड़क पर आकर  तू इसका विरोध कर रहा है
🇮🇳 रचिता 🇮🇳
 एक्टिव विशाल पैन्यूली
 ऋषिकेश देहरादून
W- +919760008175 #farmersprotest
965d9b50fd6fe9d00c3f8dfd8cc100e4

vishal painuly

पल पल में  बदलती इनकी भाषा देखिए 
 भ्रष्ट वोट तंत्र का तमाशा देखिए 
आइए जी आइए तमाशा देखिए 
थोड़ी भी शर्म नहीं थोड़ा भी  रहम नहीं 
राज्य का बजा दिया है गेम गेम गेम 
बांट दी शराब मतदान हो गया 
कितना सस्ता हमारा ईमान हो गया 
शकुनी सा फेकता  है यह पासा देखिए   
भ्रष्ट वोट तंत्र का तमाशा देखिए 
पावर का मिस यूज  हुआ 
हर करैक्टर  लूज हुआ 
न्याय का तराजू कंफ्यूज हो गया 
आजादी भी फेक हुई  जनता मैंगो शेक हुई 
आदर्शों का ट्यूबलाइट फ्यूज हो गया 
कुर्सी हुई मल्लिका बिपाशा देखिए 
20 की उम्र में अभिलाषा देखिए
 भ्रष्ट वोट तंत्र का तमाशा देखिए #LostInNature
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile