Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन की एक छोटी सी घटना है जिसे लघुकथा का रूप दिया

जीवन की एक छोटी सी घटना है जिसे लघुकथा का रूप दिया है आशा है पसन्द आएगी ,🙏
यूँ तो जीवन मे बहुत सी घटनाएं होती हैं मगर कुछ घटनाएं हृदय पर एक छाप छोड़ जाती हैं ,ऐसी ही एक घटना का ज़िक्र मैं कर रही हूँ ,
बात उन दिनों की है जब मेरी उम्र महज़ 8 या 10 साल रही होगी ,
हम सभी बच्चे बाहर गलियारे में खेल रहे थे ,पहले इनडोर गेम कम आउटडोर गेम ज़्यादा खेले जाते थे ।
उस गली में जहां हम खेलते थे ,वहाँ आवाजाही लगी रहती थी ,।
छुपम छुपाई खेलते हुए मैं एक गाड़ी के पीछे छिप गई ,तभी मुझे वहाँ एक पैकेट दिखाई दिया पहले तो मैं झिझकी फिर पैकेट उठा लिया ,उस पैकेट को डरते डरते खोला तो उसमें सौ सौ रुपये की दो गड्डियां थी ,मैं बच्ची थी इतने रुपये देखकर मैं घबरा गई तुरन्त अपने घर जाकर मैने मम्मी को दिखाया मम्मी भी इतने रुपये देखकर सकपका गई फिर मुझे पूछा तू कहाँ से लाई ये इतने रुपये ,मैने सब कुछ सच सच बता दिया ,मम्मी ने मेरा हाथ पकड़ा और वे रुपये लेकर बाहर उसी जगह पर आई जहां मुझे रुपये मिलें थे ,वहाँ देखा तो एक अंकल बहुत घबराये से कुछ ढूंढ रहे थे ।मम्मी ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए सामान लेने आये थे ,गाड़ी से उतरते समय रुपयों का पैकेट कहीं गिर गया ,समझ नही आ रहा क्या करें ,।मम्मी ने उन्हें वो पैकेट दिखाया तो उनके चेहरे पर एक सुकून भरी चमक आ गई ,उन्होंने कहा  बहन जी ये आपको कहाँ से मिलें ।तो मम्मी ने सारा वाक़िया उन्हें बता दिया,उन अंकल ने मुझे 100 रुपये देने चाहे तो मम्मी ने मना कर दिया, आज भी वो घटना  मस्तिष्क में चलचित्र की भांति दौड़ जाती है ,सच मे ये जीवन एक चलचित्र ही तो है और हम सब किरदार हैं उसके ।।
-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #जीवन_एक_रंगमंच  Puja Udeshi Mili Saha Suresh Gulia Sita Prasad Badal Singh Kalamgar  Anil Ray वंदना .... Mahi Ashutosh Mishra Deepiitd  Babli BhatiBaisla Kamlesh Kandpal शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) अदनासा- Senty Amarjit  Ambika Mallik Poonam Suyal Anshu writer Bhavana kmishra Praveen Jain "पल्लव"  Raj Guru Suresh Gulia प्रज्ञा #kukku2004 Lalit Saxena  R K Mishra " सूर्य " Sunita Pathania Lalit Saxena Ashutosh Mishra  पथिक.. Ambika Mallik Saloni Khanna GULSHAN KUMAR भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन  अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर हिमांशु Kulshreshtha Yogendra Nath Yogi Balwinder Pal RUPENDRA SAHU "रूप"  shashi kala mahto