तुम्हारे एक मैसेज के इंतज़ार मे घंटो मै फोन लिए बैठा रहता हूँ उन छोटे छोटे से संदेशों को मै अक्सर सौ सौ बार पढ़ा करता हूँ जब भी आती है कोई बात तुम्हारी चेहरे पर मुस्कान लिए फिरता हूँ तुम समझो न समझो इन जज़्बातों को मै अपने साथ तुम्हारी याद लिए चलता हूँ तुम्हारे एक मैसेज के इंतज़ार मे घंटो मै फोन लिए बैठा रहता हूँ #संदेश #मैसेज #इंतज़ार #हमतुम #जज़्बात #अल्फाज़ #yqbaba #yqdidi