ए बादल न बरस ज्यादा क्योंकि आज वैसे भी सर्द भरी शुरुआत है आज का दिन खास है मेरा क्योंकि आज मेरे फेरों की रात है स्वागत हो उनका ऐसा मेरे दरवाजे पर फूलों की बरसात हो सुहाना हो मौसम इतना शौहर को लगे वास्तविक आज मेरे नव जीवन की शुरुआत है मेरी तरफ से हम दोनों की शादी की मुबारक बाद ©Er.Mahesh #फेरो की रात है #Flower