Nojoto: Largest Storytelling Platform

"अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण , कितना मनम

"अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण ,
कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है ,
इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली ,
जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है ,
 मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है ,
ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल ,
ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक ,
ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,
मानो रोम रोम थिरकाती है ,"
सोंचकर ही हृदय कितना पुलकित हो उठता है ,
किसी रोज़ छाँव की तलाश में जब तुम घर से निकलोगे  ,
हरी भरी बगिया नहीं , कोसों बंजर जमीं मिलेगी ,
काट रहे हो जो इतनी कुरुरता से वृक्षों को ,
एक रोज़ इसी की छाँव को तरसोगे,
ये वृक्ष हमारी धरोहर है ,
इसे ऐसे तो मत नष्ट करो | "अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण ,
कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है ,
इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली ,
जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है ,
 मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है ,
ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल ,
ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक ,
ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,
"अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण ,
कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है ,
इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली ,
जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है ,
 मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है ,
ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल ,
ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक ,
ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,
मानो रोम रोम थिरकाती है ,"
सोंचकर ही हृदय कितना पुलकित हो उठता है ,
किसी रोज़ छाँव की तलाश में जब तुम घर से निकलोगे  ,
हरी भरी बगिया नहीं , कोसों बंजर जमीं मिलेगी ,
काट रहे हो जो इतनी कुरुरता से वृक्षों को ,
एक रोज़ इसी की छाँव को तरसोगे,
ये वृक्ष हमारी धरोहर है ,
इसे ऐसे तो मत नष्ट करो | "अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण ,
कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है ,
इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली ,
जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है ,
 मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है ,
ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल ,
ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक ,
ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,
sonamkuril1938

Sonam kuril

New Creator