Nojoto: Largest Storytelling Platform

गरीबी एक बड़ी समस्या ही नहीं, अपितु अभिशाप है, पल-

गरीबी एक बड़ी समस्या ही नहीं, अपितु अभिशाप है,
पल-पल झुलसती जाती ज़िन्दगी जिसमें ऐसा ताप है,

विक्षिप्त मन क्षीण तन आँखों में बेबस लाचारी लेकर,
थक जाती ज़िंदगी रुक जाती साँसे गरीबी से लड़कर,

दो वक्त की रोटी मिल जाए, इसी का रहता है इंतजार,
समाज की हीन भावना का भी गरीब बनता है शिकार।

©Mili Saha #nojotohindi 
#nojotopoetry 
#poverty 
#गरीब 
#sahamili 
#poem 
#Trending 
#kavita