Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मासूम चेहरे यूं ही हंसते रहें, लबों पे मुस्कान

ये मासूम चेहरे यूं ही हंसते रहें,
लबों पे मुस्कान बिखेरते रहें।
भूल जाना मेरा प्यार इक दिन भले,
हर डांट को याद करके अच्छे काम करते रहें,
ये आशीर्वाद है तुम्हे आगे बढो,
हर काम देश हित करो, 
जहां भी जाओ तरक्की पाओ
हर सपना पूरा करो।
बचपन में किसी को डांटा फटकारा,
तो किसी को गोदी में उठाकर चुप कराया,
आज जा रहे हो रुलाकर,
बस भूल ना जाना, 
कभी याद आए तो मिलने आना।
happy farewell

©Karan Kumar
  #farewell